बुजुर्गो के साथ मनाई सालगिराह

0
483

हनुमानगढ़। बुजुर्गो के साथ खुशी का पल बीताना दिल को सुकुन देता है और इसी सोच के साथ पार्षद सुनील अमलानी व उनकी धर्मपत्नी मोनिका अमलानी ने शनिवार को शादी की पहली सालगिरह टाउन स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में बुजुर्गांे के साथ केक काटकर मनाई। सुनील अमलानी ने बताया कि उन्होने कभी भी अपने जन्मदिन पर भी केक नही काटा परन्तु इस बार पहली बार बुजुर्गो के साथ केक काटकर दिल को सुकुन मिला है। उन्होने कहा कि इस खुशी को शब्दों में ब्यान नही किया जा सकता। उन्होने सभी से अपील की है कि अपना हर यादगार पल बुजुर्गो के साथ मनाये ताकि इन्हे भी अकेला न लगे और इनका आशीर्वाद भी मिल सके। इस खुशी में अमलानी दंपति ने बुजुर्गांे को फल वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।