अन्नकूट के भण्डारे का हुआ आयोजन

239

हनुमानगढ़ टाउन के फ्रूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा अन्नकूट का भंडारा फ्रूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन धर्मशाला में किया गया। इस मौके पर फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, व्यापार संघ संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार सोडा,सचिव गुरजीवन सिंह,उपाध्यक्ष अरविन्द्र बिश्नोई,सहसचिव आशीष कुमार,कोषाध्यक्ष दीपक सहारण ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर भंडारे का भोग लगाकर भंडारे का वितरण किया । इस मौके पर शहर के व्यापारी व्यापार मंडल शिक्षा समिति के पदाधिकारी व गणमान्य लोग एव अध्यक्ष अशोक जिंदल, पूर्व अध्यक्ष साधु राम सिंगला, पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंगला, सूरजभान मित्तल, बालकृष्ण करमचंदानी, प्रेम बंसल, दर्शन गर्ग, जितेंद्र कंदोई, मुरारी सेतिया, अजय सराफ, मुरारीलाल खिरबाट, रमेश चुघ, प्रवीण दुग्गड़, राजकुमार बंसल, बैबी जैन, विनय सिंगला, बालकिशन गोल्याण, संजय जैन, अशोक लाटा, कैप्टन बलवंत सिंह, विजय बंसल, वेद घोटिया, गुरजीवन सिंह, राधाकृष्ण सिंगला टीटू, पवन बंसल, ईश्वर करमचंदानी, सुरेर्न्द्र फतेहगढ़िया, रमेश कठपाल, अमृतलाल गर्ग सहित सैकड़ों व्यापारी ने अन्नकुटट का भंडारा ग्रहण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।