चांदी का मुकुट पहनाकरबालाजी को लगाया अन्नकूट का महाभोग

0
462

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे के बीचो-बीच स्थित बालाजी छतरी मंदिर पर आदम कद के बालाजी को चांदी का मुकुट पहनाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर कन्याओं को विधिवत भेंट, पूजन कर बाल भोग लगाया। एवं वर्तमान शाहपुरा राजाधिराज दरबार जय सिंह राणावत ने बालाजी छतरी स्थित बालाजी को हाथ जोड़कर धोक लगाई जानकारी के अनुसार श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर ,श्री गोवर्धन नाथ मंदिर, श्री गोविंद देव जी मंदिर ,श्री मथुराधीश जी मंदिर, श्री भाणा गणेश जी मंदिर, सहित शाहपुर नगर के मुख्य मंदिरों पर अन्नकूट महोत्सव धार्मिक रीति रिवाज श्रद्धा भाव से महा आरती के पश्चात पवित्र पंगत प्रसाद का आयोजन श्रद्धा पूर्वक किया जा रहा है इसी क्रम में आज बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में बालाजी छतरी स्थित बालाजी का अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान व विभिन्न कार्यक्रम संपादित हुए।बालाजी के विशेष एवं आकर्षित चोला चढ़ाया गया श्रृद्धालुओं ने श्रृंगारीत बालाजी की विशेष पूजा अर्चना कर मनमोहक झांकी सजाई मंदिर पर विशेष विधुत सजावट की गई जिससे बालाजी छतरी परिसर व चौक जगमगा उठा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।