शाहपुरा श्रीचारभुजा नाथ के अन्नकूट महोत्सव

293

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे के सैकड़ों वर्ष पुराने श्री चारभुजा नाथ बड़े मंदिर मैं आज कार्तिक शुक्ल की तीजचौथर रविवार को अंन्नकुटमहोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया शाहपुरा कस्बे के श्री चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और नवनिर्मित विमान में ठाकुर को विराजित कर भोग लगाया गया और पुजारी गोपाल पाराशर द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे वासियों ने भाग लिया और पंगत महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया शाहपुर चारभुजा नाथ भक्त पंकज सुगंधी राकेश भट्ट सुभाष व्यास कमलेश अग्रवाल रवि शंकर सोनी प्रहलाद तेली सांवरिया गौड शिव प्रकाश ,नरेश व्यास राजू अग्रवाल सुखवाल आदि ने गुलाब और गेंदों के फूल से बंगला झांकी सजाई मंदिर में विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई चारभुजा नाथ मंदिर में भगवान के भोग के साथ जयकारों से गुंजायमान हो गया महा आरती के पश्चात सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसाद का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।