श्रीबालाजी धाम राजा कि कोठी में अन्नकूट के भण्डारे का हुआ आयोजन

0
101

हनुमानगढ़। टा. कि राजा कि कोठी के पास प्राचीन श्रीबालाजी धाम में शनिवार को श्रीबालाजी धाम समिति द्वारा अन्नकूट के भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात पंडितदीप चन्द के सानिध्य में मुख्य यजमान  ने सपरिवार की विधिवत पूजा अर्चना की जिसके पश्चात श्रद्धालुओं में कड़ी खिचाड़ा के प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया 2003 से (22) वर्षाे से लगातार श्रीबालाजी धाम समिति द्वारा अन्नकूट के भन्डारे को आयोजन किया जा रहा है । पुजा अर्चना के बाद भन्दारा वितरण किया गया जो सुबह से लेकर दोपहर तक हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सुशील अग्रवाल, अनिल शर्मा, दलपत सिंह,करणी सिंह, मदन गोपाल जिंदल, लक्ष्यराज सिंह,हनुमान सिंह,अश्वनी बंसल,मणि शंकर जलंधरा,गौरव गुप्ता,दीपू शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा,इुष्यंत सिंह,चरणजीत सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त विभाग प्रमुख भूपेश वैश्नव, हनुमानगढ़ टाऊन के प्रखण्ड मंत्री पृथ्वीराज गोदारा,सुनिल धुड़िया, अनिल जिन्दल, बलकरणसिंह ढिल्लो सहित शहर के प्रबुद्व नागरीक व मन्दिर समिति के सदस्यो सहित अन्य सेवादारों ने सेवाएं व सहयोग दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।