नई दिल्ली: साल 2011 में यूपीए सरकार के दौरान अन्ना ने दिल्ली के रामलीला मैदान में जो किया था जो आंदोलन किया था उसे एकबार फिर से करने की घोषणा कर दी है। हांलाकि अन्ना ने अभी तक किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की। आपको बता दें अन्ना हजारे ने मोदी सरकार को लेटर लिख कहा कि सरकार ने लोकपाल लाने का जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर पाई है अब आप सत्याग्रह के लिए तैयार रहिए।
अन्ना ने आगे लिखा वो जल्द ही रामलीला मैदान में अनशन पर बैठेंगे। इसकी तारीख भी उनका संगठन ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ जल्द ही तय करेगा। उनका अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक फूड सिक्युरिटी और किसानों के मुद्दे पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू नहीं की जातीं। अन्ना ने खास तौर पर लोकायुक्तों के अप्वॉइंटमेंट्स पर जोर दिया है।
अन्ना ने लगाए मोदी सरकार पर आरोप-
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अन्ना ने सरकार से कई सवाल भी पूछे हैं। अन्ना ने कहा मुझे समझ आ गया है सरकार की कथनी और करनी में कितना फर्क है। इसका जवाब उन्हें सत्याग्रह करके ही देना होगा। अन्ना ने बताया कि उन्होंने मार्च माह में मोदी को लेटर लिखा था।
इस लेटर में अन्ना ने कहा था कि मोदी सरकार ने करप्शन खत्म करने के तमाम वादे तो किए लेकिन जब इन पर काम करने की बारी आई तो वो पीछे हट रही है। उस वक्त भी हजारे ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी थी। केंद्र सरकार को अब तीन साल हो गए हैं लेकिन उसने जो वादे करप्शन खत्म करने के लिए किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है। अन्ना ने कहा कि बीजेपी सरकारें ही मोदी की बात पर पूरी तरह अमल नहीं कर रहीं।
अन्ना हजारे का खत
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- उम्र से छोटे लड़के के साथ हनीमून सीन दिखाना चैनल को पड़ा मंहगा
- स्वास्थ्य विभाग कब जागेगा नींद से, झारखंड में क्यों मर रह हैं नवजात शिशु
- फेस्टिवल सीजन से पहले Vodafone लेकर आया धमाकेदार ऑफर
- अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर टॉपलेस हुईं महिलाएं, देखें तस्वीरें
- मुम्बई की बारिश में ऐसे फंसे आपके फेवरेट स्टार्स, यहां देखिए उनका ट्विटर मैसेज
- RTI खुलासा: अखिलेश सरकार ने फर्जी तरीके से बांटे यश भारती सम्मान
- बलात्कारी बाबा के कितने चेहरे, डेरे में पढ़ाने वाले टीचर का फेसबुक पर खुलासा !
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)