एएनएम एलएचवी ने जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष सरकार नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया

0
131

हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट के समक्ष एलएचवी-एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 18 वें दिन जिले भर की एएनएम एलएचवी ने जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष सरकार नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। 18 वे दिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन देकर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।  जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया हम महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका महिला नर्सिंग संवर्ग की योग्यता तृतीय श्रेणी के अध्यापक के बराबर है। हमारे लिये भी राज्य सरकार द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा तथा सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका की 12वीं पास योग्यता राज्य सरकार द्वारा रखी गई है।

फिर भी हमारा ग्रेड-पे तृतीय श्रेणी अध्यापक के बराबर नहीं है यह 8 घन्टे ड्यूटी पर कार्य करते है जबकि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 24 घन्टे ग्राम पंचायतों पर कार्य करती है. बावजूद इसके राज्य सरकार द्वारा हमारी अवहेलना की जा रही है। पिछले कई वर्षों से हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. हमारी मुख्य मांग जिनमें एएनएम की 3600 व एलएचवी की 4200 ग्रेड पे करने सहित पदनाम परिवर्तन की मांग की गई है. अगर समय रहते हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन के कदम उठाने होंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी, नीशु वर्मा, बलजीत कौर, लखविंदर कौर, रणजीत कौर, इंद्रा, निर्मला, राजविंदर कौर, पार्वती देवी, गुरमीत कौर, सरोज, कौशल्य शर्मा, रूपा पारीक, रानी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।