भीलवाड़ा जिले में अंजलि कहार तीसरे स्थान पर

0
133

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत अंजलि कहार ने 12वीं में 86.20% प्राप्त कर भीलवाड़ा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया जानकारी के अनुसार राजस्थान वरिष्ठ उपाध्याय बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शाहपुरा की अंजलि कहार ने 86.20% अंक प्राप्त कर भीलवाड़ा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया रामस्नेही धाम ट्रस्ट एवं रामस्नेही सेवा समिति द्वारा संचालित श्री राम स्नेही वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय जोकि निर्भय राम शाला भवन में अध्ययनरत अंजलि कहार ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया 93 प्रतिशत अंक लाकर मेघराज के तरुण शर्मा प्रथम स्थान 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बरूंदनी के देवी प्रसाद शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे 86.20% अंक लाकर अंजलि कहार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं प्रेरणा शर्मा ने नौवां स्थान प्राप्त किया विद्यालय एवं समिति ने सभी को उज्जवल भविष्य की कामना की है अंजलि कहार के पिता रामपाल का हाथ माता सुनीता देवी कहार खुशी का ठिकाना नहीं रहा गरीब परिवार से होने के बावजूद जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करना जिला नगर एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।