कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा माताजी का खेडा में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
89

महावीर मीणा- शाहपुरा शाहपुरा कृषि विज्ञान केन्द्र एवं पशुपालन विभाग शाहपुरा द्वारा माताजी का खेडा में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय टेलर ने कृषको से पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य हेतु उचित देखरेख करने की अपील की। कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डॉ सीएम यादव ने बताया की केन्द्र द्वारा गोदित गावों में हर वर्ष पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। शिविर में पशुधन सहायक भंवर लाल जाट ने पशुओं को कृमिनाशक दवा पिलाई एव टीकाकरण किया। शिविर में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ राजेश जलवानिया ने कृषको को केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर में 56 किसानों के 750 से अधिक पशुओं को कृमिनाशक दवा पिलाई गई एवं टीकाकरण किया गया। शिविर में केन्द्र की तकनीकी सहायक हेमलता मीणा, बृजमोहन कुशवाहा एवं प्रगतिशील कृषक शोभा लाल बैरवा ने सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।