पशुगणना का दिया गया प्रशिक्षण

0
44

हनुमानगढ़। जिले में एक सितंबर से पशु गणना शुरू होगी। पशुपालन विभाग ने इसकी तैयारीयों के मध्यनजर आज पंचायत समिति सभागार हनुमानगढ़ में सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी 7 ब्लॉक में टैग शुदा व बिना टैग वाले सभी पशुओं की गणना की जाएगी। विभाग की टीमें घर-घर जाएंगी। गणनाकर्मी को गणना के आंकड़े व पशुपालक की जानकारी एप पर भरनी होगी। उन्होंने बताया कि गणना के दौरान पशुपालक को उसके पास उपलब्ध भूमि की भी जानकारी देनी होगी। साथ ही पशुपालन के लिए ली गई वित्तीय सहायता के बारे में भी बताना होगा। परिवार के उस सदस्य की जानकारी भी देनी होगी जो पशुपालन में अधिक समय देता है। पशुपालन में काम आने वाले उपकरणों की संख्या भी बतानी होगी। किसी गांव के डाटा विश्लेषण के बाद अगर काउंटिंग में आंकड़े गलत होते हैं तो सुपरवाइजर उसे रिजेक्ट कर सकेंगे।  इससे पहले 2019 में पशुधन गणना हुई थी।  डॉ. प्रेम धीगड़ा, जिला नोडल अधिकारी, पशुगणना 2024 व विजय किरोड़ीवाल, पशुधन सहायक द्वारा प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों को पशुधन गणना से संबधित निर्देशिका तथा एनडीएलएम द्वारा विकसित ऑनलाइन एप्लिकेशन का प्रेजेंटेशन व वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।