यातायात थानाधिकारी के रूप में अनिल चिन्दा ने संभाला कार्यभार, अरोड़वंश समाज ने किया भव्य स्वागत

27
हनुमानगढ़। शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है, जब नवनियुक्त यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अरोड़वंश समाज के युवाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए युवाओं ने उन्हें बधाई दी और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में हनुमानगढ़ की यातायात व्यवस्था नई ऊँचाइयों को छुएगी।
उल्लेखनीय है कि अनिल चिन्दा पूर्व में भी हनुमानगढ़ में यातायात थानाधिकारी के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। उनके पूर्व कार्यकाल को शहरवासियों ने खूब सराहा था। उनके कार्यकाल में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया गया, अतिक्रमण हटाया गया और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से लोगों को काफी राहत मिली थी। अनिल चिन्दा की कार्यशैली अनुशासनप्रिय और जनसहयोग पर आधारित रही है, जिससे वे जनता के बीच खासे लोकप्रिय रहे।
समाज के प्रतिनिधि प्रदीप मदान राजू ने इस मौके पर कहा, “अनिल चिन्दा जी ने पहले भी अपने कार्यकाल के दौरान हनुमानगढ़ की यातायात व्यवस्था में अनुकरणीय सुधार किए थे। अब जब वे पुनः इस पद पर लौटे हैं, तो शहरवासियों को एक बार फिर से व्यवस्थित और सुगम यातायात व्यवस्था की पूरी उम्मीद है।” उन्होंने आगे कहा कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए अनुभवी अधिकारी की नियुक्ति बेहद जरूरी थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है।
अनिल चिन्दा ने भी समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ उनकी कर्मभूमि रही है और वे पुनः यहाँ आकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नागरिकों के सहयोग से यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कराना ही नहीं, बल्कि लोगों में ट्रैफिक के प्रति जागरूकता फैलाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
गणेश गिल्होत्रा व सोनू मदान ने कहा कि अब अनिल चिन्दा के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को लेकर नई आशाएं जाग उठी हैं। सभी को उम्मीद है कि उनके अनुभवी दिशा-निर्देशन में हनुमानगढ़ एक बार फिर सुचारू यातायात व्यवस्था का उदाहरण बनेगा।
इस मौके पर सोनू मदान,राहुल मदान, जगदीश मरेजा, सोनू छाबड़ा, मोनू मदान, ध्रुव मदान, इंद्र कुमार, तनिष्क आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।