शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर सिंचाई विभाग द्वारा अचानक से नहर बंद करने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आडे हाथ लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई जानकारी के अनुसार फसलों में गेहूं की फसल को पानी की आवश्यकता होने पर एवं सिंचाई विभाग द्वारा बिना सूचना और गेर जिम्मेदारी से नहर को बंद कर दिया जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने सिंचाई विभाग के बाहर एवं परिसर में जमकर नारेबाजी की एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी जेईएन कोमल छिपा को आडे हाथ लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई और नहर बंद करने का कारण पूछा अधिकारियों ने किसानों की मांग को वाजीब मानते हुए नहर वापस चालू करवाई जिसे आक्रोषिति ग्रामीण किसानों मैं खुशी की लहर आ गई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।