कार्मिकों का 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन- नरेश कुमार

0
199

हनुमानगढ़।  राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार खाती ने बताया कि आईटी कार्मिक अनवरत रूप से अपनी मांगो की पूर्ति के लिए संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग को ज्ञापन सौपा गया । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बीच दिनांक 30.09.2021 को 07 सूत्रीय मांग पत्र पर लिखित समझौता हुया था। विभाग के द्वारा मांगों पर सहमति जताते ये 01 माह में पूर्ण करने का लिखित समझौता पत्र संगठन को दिया गया था,लेकिन विभाग के द्वारा अधिकतर मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नही करने पर  आईटी   कार्मिकों में आक्रोश हैं।

अध्‍यक्ष ने बताया की विभाग के द्वारा संगठन के साथ वादा खिलाफी करने के कारण राजस्थान के समस्त आईटी कार्मिक (आईए/एपी) के द्वारा 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन पूरे राजस्थान में किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में  महासचिव धीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष मकसूद, नवदीप, राजेश कुमार सैनी, पंकज गौड़, मुरलीधर, सचिन, नवजोत, विनोद, रजनिश, रहमान, दिव्यानशु, कुलविन्द्र, ज्योति, ईना गिलहोत्रा, स्वीटी गुप्ता, निशा, संजू आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।