शाहपुरा-ग्राम पंचायत गुरला में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्र 2 गुरला के कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी द्वारा गांव में सर्वे कर सभी जगह जागरूकता के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं ताकि लोगों को कोरोना महामारी के बचाव की जानकारी दी जा सके और इस संक्रमण से लोगों का बचाव हो सके सभी को घर-घर जाकर शपथ भी दिलाई जा रही हैं और गांव के सभी मोहल्ले में कोरोना के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शबनम बानो आशा शर्मा और आशा सहयोगिनी गिरजा दाधीच उपस्थित थे सभी ने लोगों को कोरोना महामारी के बचाव की जानकारी दी और कहा कि घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाकर रखें और भीड़भाड़ वाले स्थान पर न जाएं लोगों से दूरी बनाए रखें