आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

0
184
हनुमानगढ। जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जब बागडोर अनुभवी लोगों के हाथ में होती है तो उसके परिणाम खुद ब खुद सामने नजर आने लगते हैं। जैसे शहर की कमान गणेशराज बंसल व तरुण विजय जैसे समर्पित लोगों के हाथों हों तो बेहतर परिणाम स्वभाविक है। वार्ड नंबर 12 में सभापति गणेशराज बंसल  व पार्षद तरुण विजय के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख ने यह बात कही तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं। जिला प्रमुख ने कहा कि वार्ड 12 के लोगों ने अच्छी परंपरा की शुरुआत की है। इससे शहर केे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। अच्छा काम करने वालों का सम्मान होना ही चाहिए। समारोह की अध्यक्षता भगवानदास गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नगरपरिषद के सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि शहर को मिनी चंडीगढ़ का स्वरूप देना एक सपना था। पहले लोग चुनावी भाषण में इसका जिक्र करते थे लेकिन जब मुझे जनता ने मौका दिया तो हमने योजनाबद्ध तरीके से विकास का खाका तैयार किया और उसे मूर्त रूप प्रदान करने में जुटा हूं। उन्होंने शहर के लोगों से सफाई कार्य में सहयोग करने का भी आग्रह किया। वार्ड 12 के पार्षद तरुण विजय ने कहा कि हर पार्षद का सपना होता है कि उसका वार्ड शहर का सबसे सुंदर हो। इस मोह से मैं भी बच नहीं पाया हूं। मेरे वार्ड की स्थिति दूसरे वार्डों से अलग है। सार्वजनिक जगह की कमी है। गलियां संकरी हैं। इसके बावजूद हमारा प्रयास है कि अपने वार्ड कोे सबसे बेहतर वार्ड बनवाने के लिए प्रयास करूं। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल सहित पूरी टीम इसमें भरपूर सहयोग कर रही है। उन्होंने कहाकि चुनाव से पहले जितना वादा किया था, कुछ एक को छोड़कर 90 फीसद काम पूरा हो चुका है। वार्डवासियों ने विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए सभापति गणेशराज बंसल व पार्षद तरुण विजय को अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।