आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने अपने पद को स्थाई करने की मांग को लेकर बनाई रणनीति

0
241
हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह हनुमानगढ़ में क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की बैठक हुई। बैठक में जिले भर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने इकट्ठे होकर अपने पद को स्थायीकरण की मांग को लेकर चर्चा की गई। बैठक में हनुमानगढ़, टिब्बी, पीलीबंगा, रावतसर संगरिया,नौहर ,भादरा कि कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने भाग लिया। कार्यकर्ता कमलजीत कौर ने बताया कि गत दिनों पहले सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी एक याचिका में कहा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को केवल मानदेय कर्मी के रूप में ना देखते हुए वेतन कर्मी के रूप में इन्हें इन्हें कर्मचारी का दर्जा देना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने माना है की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिका अपने कार्य क्षेत्र में पूरा दिन कार्य करती है और छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सूचना और सर्वे आंगनबाड़ियों से ही प्राप्त होती है। इस कारण सर्वोच्च न्यायालय ने इनके लिए ग्रेजुएटी लागू करने की भी हिदायत दी है। कार्यकर्ता रानी जिनागल ने बताया कि इसी की तर्ज पर हम सरकार से मांग करेंगे कि हमें भी राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। और एक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में स्थाई पद पर स्थापित किया जाए। इस कार्य के लिए हम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे। कार्यकर्ता सीमा भाटी ने अपने संबोधन में बताया कि आने वाली 20 मई शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को ज्ञापन देंगे। उक्त ज्ञापन के माध्यम से स्थायीकरण और ग्रेजुएटी की मांग करेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आनंद कंवर ने बताया कि हम सभी तहसीलों पर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय एवं संबंधित विभागीय मंत्री महोदय को समय-समय पर ज्ञापन के माध्यम से हमारी मांगों के लिए जताया जाएगा। उपस्थित सभी महिलाओं ने बताया कि हम एकजुट होकर इस कार्यक्रम को पूरे राजस्थान प्रदेश में चलाया जाएगा और अपनी मांगों को और अपने हक को सरकार से पूरा करवा कर ही दम लेंगे। इस मौके पर  मनजीत कौर, माया कोर, सावित्री, कलावती अमनदीप कौर माया देवी, शारदा देवी, अंजू बाला,मीराकौर सुमित्रा चंद्रकला सुनीता शांति रानी कौर, फूल कुमारी, आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।