आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का 50-50 लाख का बीमा होगा, गरीब कल्याण योजना में लाभ

360

नई दिल्ली- देश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकों के लिए खुशी की खबर है। सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 50-50 लाख रुपये का बीमा लाभ देने जा रही है। योजना के तहत 13 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 11 लाख से अधिक सहायिकाओं को बीमा सुविधा मिलेगी। कोरोना काल में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता ड्यूटी पर रहते हुए जोखिम भत्ता और बीमा कवर को लेकर मांग कर रही थीं। ये कार्यकर्ता नियुक्तियों को नियमित करने की मांग को लेकर भी देशव्यापी हड़ताल कर रहीं थीं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में वेतन बढ़ाने की भी मांग कर रही हैं। वे अपने सामान्य काम और कोरोना ड्यूटी के अलावा कोरोना टीकाकरण अभियान में भी सक्रिया योगदान दे रही हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।