अरनिया घोड़ा में मिला आंगनवाड़ी केंद्र को पट्टा

0
247

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा में प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी शिल्पा सिह विकास अधिकारी अमित कुमार जैन, प्रधान माया जाट, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, अरनिया घोड़ा सरपंच प्रहलाद देवी गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद यूसुफ की मौजूदगी में ग्रामीणों को 120 पट्टे वितरण किए गए। दयाशंकर गुर्जर ने बताया कि अरनिया घोड़ा पंचायत ने प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम में सौ गुना सौ क्षेत्र का आंगनबाड़ी भवन के लिए पट्टा जारी किया गया। शिविर में 152 नामंत्रण 110 खाते की शुद्धि 10 आपसी सहमति दो शौचालय हेतु निर्माण प्रोत्साहन राशि 11 प्रस्तावित आवास एक मृत्यु प्रमाण पत्र धारा 157 के तहत 109 पट्टा आवंटन धारा 156 के तहत 11 आवंटन 5 हेड पंप रिपेयर, 238 पुरुष एवं 132 महिलाओं कि शुगर बीपी आदि रोगों की जांच एवं इलाज किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, सूचना सहायक दिनेश कुमावत, पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी, संदीप जीनगर, अविनाश जीनगर, रामलाल गुर्जर, हीरा, लाला, जनप्रतिनिधिगण एवं राजस्थान सरकार के 22 विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।