आंगनबाड़ी ,आशा ,ग्राम साथिन, मिड डे मील ने सीएम व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

0
638

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय मजदूर संघ से संबंध आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ ग्राम साथिन कर्मचारी संघ मिड डे मील कर्मचारी संघ स्वयं सहायता समूह ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभास चौधरी संरक्षक गोपाल चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष दिनेश कोठारी जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी शाहपुरा शिल्पा सिंह को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार वह प्रधानमंत्री भारत सरकार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायकl, आशा सहयोगिनी ,ग्राम साथिन ,मिड डे मील कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी बनाया जावे वह अभी न्यूनतम वेतन ₹18000 किया जावे सहयोगिनी को एक ही विभाग में रखा जावे सभी कर्मियों को ईएसआई ईपीएफ पेंशन ग्रेजुएटी रिटायरमेंट राशि दिलाए जाने की मांग की गई सूखे पोषाहार के बकाया को दिलाए जाने सभी को यात्रा भत्ता स्टेशनरी भत्ता दिलाए जाने, महिला पर्यवेक्षक के पद पर वरिष्ठता के आधार पर 100% आंगनबाड़ी कर्मियों को पदोन्नत किया जाने की मांग की गई प्रदर्शन के समय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष तारा चlष्टा, भारतीय मजदूर संघ उपाध्यक्ष स्नेह लता जोशी आंगनबाड़ी प्रदेश मंत्री इंदिरा गुर्जर सहायता समूह से मुनीजा प्रियंका धाकड़ सुलोचना पारीक मनोरमा इंद्रसेन छोटी कुमावत बुला शर्मा निरमा आशा से शकुंतला तेली मेड डे मील से तहसील सावित्री सुशीला आशा रेगर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।