अगर आप Facebook जैसी कंपनी बना सकते हैं तो आनंद महिंद्रा करेंगे आपकी मदद, देखें ये ट्वीट

0
435

नई दिल्ली: पिछले दिनों से सुर्खियों में बना फेसबुक डेटा स्कैंडल भारतीय युवाओं के लिए अपनी क्रिएटिविटी देखाने के लिए एक अच्छा मौका लेकर आया है। अगर आपके पास फेसबुक प्लेटफॉर्म जैसा कोई आइडिया है और आप ऐसा स्टार्टअप शुरू करने के बारें में सोच रहे हैं। तो आपका सपना कारोबारी आनंद महिंद्रा पूरा करेंगे।

दरअसल, भारत के बड़े कारोबारियों में आने वाले आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि.. हमें ऐसे किसी इंडियन स्टार्टअप का इंतजार है जो देश की अपनी सोशल नेटवर्किंग कंपनी बना सके। यानी कंपनी ऐसे युवा की खोज रही है जो भारत को उसकी खुदकी सोशल नेटवर्किंग साइड दे सके।

ट्विटर पर शेयर किए गए अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है कि, ये कंपनी बड़े पैमाने पर अपनाई जाए और पेशेवर तरीके से प्रबंधित हो। साथ ही ऐसी कंपनी के लिए पैसा वह खुद लगाने के लिए भी तैयार हैं। कुल मिलाकर इस ट्वीट को ऐसे समझा जा सकता है कि आनंद महिंद्रा भारतीय युवाओं को फेसबुक जैसे किसी नए स्टार्टअप के साथ सामने आने को कह रहे हैं, जिसमें वे निवेश करने को भी तैयार हैं।

बीते दिनों फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग काफी सुर्खियों में रहे। फेसबुक पर लगे यूजर्स के डेटा चोरी के इल्जाम के बाद से खबर आनी लगी कि यूजर्स बड़ी संख्या में फेसबुक पर से अपना अकाउंट डिलीट करने लगे है। मार्क जकरबर्ग ने एक बार फिर माफी मांगी है। जुकरबर्ग ने ब्रिटेन के सभी अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन निकाल माफी मांगी है। विज्ञापन में जकरबर्ग ने लिखा है कि आपकी जानकारी को संभाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी है।

अगर हम उस जिम्मेदारी को नहीं निभा पाते हैं तो हम आपकी सेवा के लायक नहीं हैं। जकरबर्ग की तरफ से ये विज्ञापन ब्रिटेन के सभी अखबारों के संडे एडिशन में दिया गया है। ब्रिटेन के अलावा कई अमेरिकी अखबारों में भी जुकरबर्ग का माफीनामा छपा है।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें