अनाज मंडी मजदूर यूनियन ने गेंहू की सरकारी खरीद को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
25

हनुमानगढ़। गुरुवार को अनाज मंडी मजदूर यूनियन ने जिला कलेक्टर को गेंहू की सरकारी खरीद भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) से करवाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष मुक्कदर अली के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में पिछली बार प्राइवेट एजेंसियों द्वारा की गई खरीद से किसानों और व्यापारियों को हुई परेशानियों को विस्तार से बताया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि गोलूवाला, संगरिया और तलवाड़ा सहित कई क्षेत्रों में पिछली बार प्राइवेट एजेंसियों द्वारा गेंहू की खरीद के दौरान कई समस्याएं सामने आईं। प्राइवेट एजेंसियों के पास सुचारू रूप से कार्य संचालन की उचित व्यवस्था नहीं थी। इसके कारण किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।

टांसपोर्ट की अपर्याप्त व्यवस्था के चलते फसलों का समय पर उठाव नहीं हो सका, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा, प्राइवेट एजेंसियों ने किसानों को उनके भुगतान समय पर नहीं किए, जिससे उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ा। इन समस्याओं के कारण व्यापारियों और मजदूरों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यूनियन ने कहा कि सरकारी एजेंसियों के पास संसाधन और संरचनात्मक सुविधाएं अधिक होने के कारण ऐसी समस्याएं उत्पन्न नहीं होती हैं। ज्ञापन में जिला कलेक्टर से यह मांग की गई कि इस बार गेंहू की खरीद भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) के माध्यम से करवाई जाए। इससे खरीद प्रक्रिया पारदर्शी होगी और किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य समय पर मिल सकेगा। यूनियन ने कहा कि सरकारी एजेंसियों के पास व्यवस्थित परिवहन और भंडारण की बेहतर व्यवस्था होती है, जिससे किसानों और व्यापारियों की परेशानियां कम होंगी।

ज्ञापन सौंपते समय यूनियन के कई सदस्य और स्थानीय किसान उपस्थित रहे। अध्यक्ष मुक्कदर अली ने कहा कि उनकी मांगें किसान हित में हैं और अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।  जिला कलेक्टर ने यूनियन की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही। यूनियन ने प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है ताकि किसानों और व्यापारियों को राहत मिल सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुकद्दर अली सचिव तरसेम सिंह, रघुवीर वर्मा मुख्तियार सिंह सुल्तान खान वारसली अनवर अली तैयब हुसैन मंगल सिंह, प्रमोद साहनी श्यामलाल बूटा सिंह राजवीर जगदीश यादव मौजूद थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।