मेले में माता के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई

132
हनुमानगढ़। इच्छापूर्ण मां कालका सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा चैत्र नवरात्रे के उपलक्ष में पहले नवरात्रे से नवमी तक जंक्शन के निकट गांव फतेहपुर  स्थित भद्रकाली मन्दिर में लगे विशाल मेले में माता के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई। अध्यक्ष प्रेम नारायण सक्सेना ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष पैदल यात्रियों के लिए भण्डारा लगाया जाता है। साथ ही भण्डारे में आपातकालीन मेडिकल की भी व्यवस्था की जाती है। इस मौके पर अध्यक्ष प्रेम नारायण सक्सेना,सचिव विकास सक्सेना,कोषाध्‍यक्ष भानीराम राव, लक्ष्मण राम, हेतराम,पिंटू, विजय कुमार ,चेतराम जी,प्रेम कुमार,कमल यादव,छिन्द्रपाल,पूनम देवी का सहयोग कर रहे हैं |
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।