रेल्वे स्टेशन पर ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई

0
144

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगरमण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए आमजन को राहत देने के उद्देश्य से सोमवार को मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर के नेतृत्व में जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई। कार्यक्रम की शुरूवात भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर द्वारा भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर की। मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने बताया कि तपती गर्मी में इन्द्र देवता को खुश करने व आमजन को गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से छबील का कार्यक्रम रखा गया है। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में भंयकर गर्मी से आमजन को राहत देने के लिए छबीले लगाई जा रही है। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना, उसे नया जीवन देने के समान है, इस लिये सभी कार्यकर्ता व आमजन जागरूक होकर बेजुबान पक्षियों के लिए अपने अपने घरों में परिण्डे बांधे व आवारा पशुओं को पानी पिलाने की भी व्यवस्था करे, जिससे कि इस भीषण गर्मी में उन्हे राहत मिल सके।

इस मौके पर पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप बराड़ बब्बी, मण्डल महामंत्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, राजन अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, सौरभ शर्मा, जगदीप विक्की, अशोक गौरी, ,नवीन बाकोलिया, सौरभ अरोड़ा, अपारजोत सिंह बराड़, भवानी शंकर तंवर, गोपाल शर्मा, मनोज मोदी, सुन्दर भाटी, राम सिंह सिद्धू, विजय कौशिक, पार्षद अब्दुल हाफिज, मोहन चंगोई व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।