मानवता की भलाई में जुटे डेरा सेवादार औरों के लिए मिसाल

0
202

हनुमानगढ़। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में लगातार मानवता की भलाई में जुटे डेरा सेवादार औरों के लिए मिसाल बने हुए हैं। अब पूज्य गुरुजी की लगातार मिल रही रूहानी चिियों में मानवता भलाई के शामिल नए कार्यांे को भी डेरा सेवादार स्वीकार कर पूरे जोर-शोर से अमल करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में पूज्य गुरुजी की आठवीं चिी में शामिल 138वें मानवता भलाई के कार्य के रूप में गरीब, अनाथ बच्चों की मदद संबंधी किए गए वचनों पर अमल करते हुए हनुमानगढ़ ब्लॉक की साध-संगत की ओर से रविवार को गांव रोड़ांवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा के दौरान जरूरतमंद परिवारों के 150 बच्चों को खिलौने, मिठाई व चॉकलेट सहित अन्य खाद्य सामग्री की किटें भेंट की गई। खिलौने व खाद्य सामग्री की किट पाकर जहां बच्चों के मायूस चेहरों पर रौनक छा गई। वहीं इन बच्चों के परिवारों ने इसके लिए पूज्य गुरुजी व साध-संगत का कोटि-कोटि आभार जताया। इससे पहले नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। साथ ही परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के 103वें अवतार माह की साध-संगत को बधाई दी। इसके बाद कविराज रणजीत इन्सां, पवन इन्सां, शुभम इन्सां, गोपाल इन्सां आदि ने सतगुर, सतगुरु, प्यारे सतगुरु, ‘जलालआणे आए अवतार जीयो, आई-आई जी 25 जनवरी प्यारी-प्यारी, हमरा लख-लख सजदा धरती इस प्यारी को आदि भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। तत्पश्चात पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए पवित्र अवतार माह के उपलक्ष्य में जरूरतमंद परिवारों के 150 बच्चों को किटें बांटी गई। 45 मैम्बर सम्पूर्णसिंह इन्सां ने साध-संगत से अधिकाधिक मानवता भलाई के कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। क्योंकि पूज्य गुरुजी के अनुसार किसी जरूरतमंद की सच्ची भावना से मदद करना ईश्वर की सच्ची भक्ति करने के समान है। इसलिए डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों की तादाद में संगत हर खास मौके पर मानवता भलाई के कार्य करने में हमेशा आगे रहती है। उन्होंने कहा कि इंसानियत की सेवा का ये जज्बा हमारे अंदर भरने के लिए वे पूज्य गुरुजी के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हैं और उनका तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं। 45 मैम्बर सुमन कामरा इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरुजी की ओर से 138वें मानवता भलाई के कार्य, जिसमें जरूरतमंद परिवारों के बीमार बच्चों का इलाज करवाना और उनकी अच्छी सेहत के लिए गुणवत्ता भरपूर खुराक देना कहा गया है। पूज्य गुरुजी की तरफ से नए शुरू किए गए कार्य को प्रण लेकर साध-संगत पूरा करने में जुटी हुई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।