एक शाम सेठ सांवरे के नाम’ महोत्सव भक्ति और भजन की रसधारा के साथ संपन्न

35

हनुमानगढ़, 20 अप्रैल। श्री खाटू श्याम सेवा समिति, गांधीनगर, हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा आयोजित ‘एक शाम सेठ सांवरे के नाम’ श्री श्याम वंदना महोत्सव गत रात्रि भक्तिभाव और भजनों की रसधारा के साथ सम्पन्न हुआ। बाबा श्याम की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने पूरे आयोजन के दौरान अलौकिक अनुभव प्राप्त किया। महोत्सव का शुभारंभ झूलेलाल मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मुख्य यजमान पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, संजय गुरवानी, मोहित अठवाल, गौरव, मनोज चौथवानी, गोरव कृपलानी और सोनू मीणा ने बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। पूरे वातावरण में श्याम नाम की गूंज और श्रद्धा की सुगंध फैल गई। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही देशभर के प्रसिद्ध भजन गायकों की प्रस्तुतियां।

पदमपुर धाम से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक केपी लाटा, श्रीगंगानगर से कुमार शशि, पीलीबंगा की ऐंजल मिड्ढा, हनुमानगढ़ के दीपक गोयल और विक्की म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम” और “खाटू वाले का दरबार निराला है” जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे और पूरा पंडाल भक्ति में रंग गया। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और देर रात तक भजनों का आनंद लिया। आयोजन स्थल को आकर्षक लाइटिंग और फूलों से सजाया गया था। बाबा श्याम का दरबार भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सफल बनाने में श्री खाटू श्याम सेवा समिति के इंदर सेठी, मनोज चोथवानी, साहिल कृपलानी, हर्ष पर्याणि, भावेश सेवानी, गौरव कृपलानी, हन्नी सेवानी सहित सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘एक शाम सेठ सांवरे के नाम’ महोत्सव ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर किया बल्कि श्याम भक्ति की अलौकिक अनुभूति भी कराई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।