हनुमानगढ़। शुक्रवार को अपना घर वृद्धाश्रम में जय श्री राम सेवा द्वारा अमृतवाणी सत्संग का आयोजन किया गया। यह सत्संग श्रीरामशरणम् आश्रम के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ सत्संग और राम नाम के जाप के माध्यम से नववर्ष का स्वागत किया गया।
जय श्री राम सेवा के संस्थापक विजय खत्री और राजीव मिश्रा ने बताया कि अमृतवाणी सत्संग का मुख्य उद्देश्य वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को एक सुखद और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना था। इस आयोजन से बुजुर्गों को न केवल आनंद और शांति की अनुभूति हुई, बल्कि राम नाम के जाप से उनके मन को आध्यात्मिक ऊर्जा भी मिली।
कार्यक्रम में श्रीरामशरणम् आश्रम के लोगों ने भजनों और प्रवचनों के माध्यम से राम नाम के महत्व और उसके प्रभाव पर चर्चा की। सत्संग के दौरान रामचरितमानस के सुंदरकांड और भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों का गायन किया गया, जिसे सुनकर सभी बुजुर्ग भावविभोर हो गए।
इस सत्संग के माध्यम से नया साल बुजुर्गों के साथ मिलकर मनाने की पहल की गई। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सत्संग तक सीमित नहीं था, बल्कि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को यह महसूस कराना था कि वे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके अनुभव और स्नेह अमूल्य हैं।
सत्संग में बड़ी संख्या में वृद्धाश्रम के निवासी और जय श्री राम सेवा संस्थान के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। बुजुर्गों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे अपने जीवन में एक विशेष दिन बताया। जय श्री राम सेवा की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है। जय श्री राम सेवा के संस्थापक विजय खत्री और राजीव मिश्रा ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे, जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलें और आध्यात्मिकता के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करें।
इस मौके पर यशपाल लाकड़ी, ओम ईश्वर बठला, अनिल गुम्बर, सुखराम मेहरड़ा, शशिकांत शर्मा, लक्ष्मी देवी, देवकी बाई, हुकमा राम, अमर चंद आदि मौजूद थे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।