श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकटोत्सव के उपलक्ष में अमृतवाणी पाठ किया

0
312
हनुमानगढ़।संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जी महाराज के 644 वे प्रकटोत्सव के उपलक्ष में श्री गुरु रविदास मंदिर सेवा समिति द्वारा मनाये जा रहे तीन दिवसीय महोत्सव में शनिवार मुख्य सेवादार बाबा रामसिंह द्वारा अमृतवाणी पाठ किया गया।कार्यक्रम में जैसों से आयी भाई हंसराज सत्संग कीर्तन मंडली व  बाबा हरजीत सिंह धोलीपाल और कृतिका  पाल सिंह बलविंदर सिंह ने भजनों के माध्यम से गुरु महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित  समूह साध संगत को गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।  समूह साध संगत द्वारा जो बोले सो निर्भय सद गुरु महाराज की जय के नारों से सारा माहौल भक्तिमय कर दिया। कीर्तन समागम के पश्चात गुरु रविदास महाराज की आरती की गई और क्षेत्र की सुख समृद्धि व सरबत के भले के  लिय अरदास की गई ।गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण कमेटी अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद नंदू गुर्जर,गुरदीप सिंह बराड़, हिमांशु मह्रिषी के मंदिर प्रबन्धक कमेटी सदस्यो द्वारा सरोपा पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो से आई समूह साध संगत ने गुरु के चरणों मे शीश नवाकर हाजरी लगाई।सेवा कार्यो में महिलाओं,पुरुषों के साथ साथ बच्चो ने भी उत्साह से भाग।लिया।इस दौरान गुरु घर के  मुख्य सेवादार बाबा  रामसिंह,मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रामपाल जाटव,सचिव विजयपाल, सहसचिव मनसुखजीत सिंह बंगा,भारत भूषण, रामचंद्र, श्यामलाल रंगा, अमर सिंह,सोहनलाल, सतगुरपाल बंगा, मोहनलाल मांडेया,राजेन्द्र सिंह मांडेया, लखपतराय मेहरड़ा, राजेन्द्र माड़ैया,नरेश,जुगनी, पूर्णचंद,एडवोकेट दलीप बसेर, सोहनलाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।