आजादी का अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई तिरंगा बाइक रैली।

0
271

देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सरकारी संस्थानों और कर्मियों द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. सीतापुर के लहरपुर थाने के अंतर्गत सहकुलीपुर से तिरंगा रैली शुरू हुई .बाइक पर सवार लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए, रैली निकाली गई. इस दौरान लहरपुर इलाके में देश भक्ति के नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा. आजादी के अमृत महोत्सव व 15 अगस्त के उपलक्ष में समाजसेवी सुमित निषाद , कपिल निषाद, रवि निषाद, व जमील के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें शिवराम निषाद, पिंटू निषाद, पूजन निषाद, सर्वेश निषाद, विशाल निषाद, अमित निषाद ,रंजीत निषाद ,राम सागर निषाद ,लालू निषाद ,महेश निषाद, वीरू निषाद, विनीत जयसवाल ,सालिम अंसारी , नसीम व काफी संख्या में युवा मौजूद रहे ।

इस रैली को न्यूज़ 9 नेटवर्क के पत्रकार सूरज कुमार ने सहकुलीपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया । लहरपुर कोतवाली में राजीव सिंह स्पेक्टर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया ,यह रैली सहकुलीपुर से मजशाह चौराहा से लहरपुर कोतवाली केसरीगंज होते हुये लहरपुर गेट पर होते हुए टाढा सलार व मीराटोला तक निकाली गई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं