आजादी का अमृत महोत्सव समाज व आने वाली पीढ़ी को नई दिशा देगा – प्रतिभा देवठिया

0
366
आजादी का अमृत महोत्सव दो दिवसीय जनचेतना कार्यक्रम का समापन
हनुमानगढ़ । आजादी के 75 वर्ष को यादगार बनाने के लिये आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन संपूर्ण भारत वर्ष में किया जा रहा है।  देश में 75 सप्ताह तक चलने वाला यह महोत्सव समाज और आने वाली पीढ़ी को नई दिशा प्रदान करेगा। बालिकाओं को अच्छे से पढ़ना होगा और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ना होगा, तभी वे आर्थिक रूप से आजाद रह पाएंगी। यह बात मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय की सरस्वती कन्या पीजी महाविद्यालय पर आयोजित 02 दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव जनचेतना कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम  युवाओं  में नई ऊर्जा का संचार करते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जन कल्याण समिति के सचिव श्री अमरनाथ सिंगला ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरुषों के त्याग और बलिदान को हमें याद रखना चाहिए। साथ ही उनके द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलने की अपील की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने कहा कि जब देश गुलाम था तब हमारे सामने चुनौती अंग्रेज थे। अब आजादी के बाद हमारे सामने चुनौतियों के रूप में नशा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, अशिक्षा इत्यादि समेत अन्य कुरीतियां है। जिसका हमें डटकर मुकाबला करना होगा। खासकर हनुमानगढ़ जिले में नशे के खिलाफ सबको मिलकर लड़ाई लड़नी होगी। तभी हम युवा पीढ़ी को इससे बचा पाएंगे। इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन छींपा ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में जन कल्याण समिति के सह सचिव अनिल कुमार, डॉक्टर कंचन शर्मा, श्रीमती प्रेरणा रस्तोगी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ कंचन शर्मा ने किया। इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के आर सोनी ने दो दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव जनचेतना समापन समारोह पर विभाग द्वारा आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी और साथ ही विभाग द्वारा आयोजित मेहंदी, पेंटिंग, एक भारत श्रेष्ठ भारत वेशभूषा, देशभक्ति गीत नृत्य प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सरस्वती कन्या पीजी महाविद्यालय हनुमानगढ़ के प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।