गांवो में टॉयलेट का प्रयोग बढ़ाने के लिए अमिताभ आज लॉन्च करेंगे ‘दरवाजा बंद’ कैम्पेन

कई ऐसे गांव और जिले हैं, जहां टॉयलेट तो बना दिए गए, लेकिन लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं।

0
741

मुंबई. देशभर के गांवों में टॉयलेट के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल ड्रिंकिंग वाटर एंड सैनिटेशन मिनिस्ट्री की ओर से दरवाजा बंद कैम्पेन चलाया जा रहा है। मंगलवार शाम 4 बजे अमिताभ बच्चन इसे लॉन्च करेंगे। केंद्र सरकार की घर-घर शौचालय स्कीम के तहत गांवों में टॉयलेट्स बनाए जा रहे हैं, लेकिन अवेयरनेस की कमी की वजह से लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे। इस आदत को बदलने के मकसद से ही इस कैम्पेन को शुरू किया जा रहा है। कैम्पेन का स्लोगन है- “शौच के लिए दरवाजा बंद करके बैठो भैया।”  आपको बता दें इस अभियान को वर्ल्ड बैंक से भी मदद मिली है।

अमिताभ ने ट्वीट कर कैंपेन से जुड़ने की अपील की
– अमिताभ ने ट्वीट करके लोगों से दरवाजा बंद कैम्पेन को कामयाब बनाने की अपील की है।

– उन्होंने लिखा, “इंडिया ने खुले में शौच को खत्म करने की कसम खाई है। दरवाजा बंद के माध्यम से साफ-सफाई का संदेश फैलाएं और स्वच्छ भारत को सपोर्ट करें। देश का हर गांव हो खुले में शौच से मुक्त, देखना कैसे हो जाएंगी बीमारियां लुप्त!”
महिलाओं में जागरूकता लाने का काम करेंगे अनुष्का
दरवाजा बंद कैम्पेन की लॉन्चिंग के दौरान ड्रिंकिंग वॉटर एंड सेनिटेशन मिनिस्टर नरेन्द्र सिंह तोमर, सीएम देवेन्द्र फडणवीस और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहेंगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने वाले अलग-अलग राज्यों के चैंपियंस को अवॉर्ड दिए जाएंगे। सेंट्रल रूरल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के मुताबिक देश के करीब डेढ़ लाख गांवों में लोगाें की खुले में शौच की आदत बदलने में कामयाबी मिली है। हालांकि, अभी भी कई ऐसे गांव और जिले हैं, जहां टॉयलेट तो बना दिए गए, लेकिन लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं।