एशियन रेसलिंग: अमित धनखड़ में हारे, रजत से करना होगा संतोष

2700
21061

खेल डेस्क: एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को भारत के 5 पहलवानों ने पदक जीते। अमित धनखड़ ने 74 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। वे फाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान दैनियार कैसानोव से 0-5 से हार गए। भारत के एक अन्य पहलवान विकी 92 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में हार गए। उन्हें भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

इनके अलावा राहुल बालासाहेब अवारे, सुमित कुमार और दीपक पुनिया ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे। भारतीय पहलवान इस प्रतियोगिता में 8 पदक जीत चुके हैं। चैम्पियनशिप के पहले दिन बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा में स्वर्ण, प्रवीण राणा ने 79 किग्रा में रजत और सत्यव्रत कादियान ने 97 किग्रा में कांस्य पदक जीत थे। इससे पहले अमित ने 2013 में हुए एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

बता दें, विश्व में नंबर एक बजरंग पूनिया ने मंगलवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में लगातार दस अंक बनाकर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप का अपना खिताब बरकरार रखा। बजरंग ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में कजाखस्तान के सयातबेक ओकासोव को 12-7 से हराकर सोने का तमगा जीता।

ये भी पढ़ें:
CJI पर लगे आरोपों पर बेंच ने कहा- कोई फिक्सिंग रैकेट चल रहा है, जल्द जड़ों तक पहुंचा जाए
मोदी के इंटरव्यू पर राहुल का शायराना अंदाज, बहन प्रियंका ने भी की जमकर आलोचना, देखें Video
विक्की कौशल या कार्तिक आर्यन? किसे Kiss करना पसंद करेंगी जाह्नवी कपूर
श्याओमी का सुपर सेल्फी फोन Redmi Y3 और 7,999 रु कीमत में Redmi 7 भारत में लॉन्च
Video: चुनावी दिनों में क्यों लिया अक्षय कुमार ने PM मोदी का इंटरव्यू, दीदी की जमकर तारीफ

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here