कोरोना महामारी के बीच जन्मदिन पर ग्रामीण युवाओ ने की रक्तदान कि पहल 7 युवाओ ने किया रक्तदान

0
377

शाहपुरा-भीलवाड़ा। कोरोना महामारी के बीच रक्तदान शिविरों के स्थगित हो जाने से आई रक्त की कमी की पूर्ति हेतु स्वेच्छिक़ रक्तदान की पहल करते हुए सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन  रक्तदाता युवा टीम ककरोलिया घाटी के युवाओ ने मानव सेवा माधव सेवा का संकल्प लेते हुए हुए अपने मित्र नीम का खेड़ा निवासी शंकर सुवालका के जन्मदिन को अनूठे अन्दाज में मनाने की पहल करते हुए रक्तदान किया ।
फाउंडेशन के ग्रामीण कोर्डिनेटर सांवर मल सुवालका , त्रिलोक भाम्भी पूर्व जिला परिषद सदस्य , विनोद भाम्भी , विष्णु सुवालका, दिनेश सुवालका , राजू प्रजापत , नारायण सुवालका ,शिव खटीक ने 50 किलोमीटर दूर महात्मा गांधी ब्लड बैंक पहुचकर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग की उपस्थिति में रक्तदान किया । सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि सांवरमल सुवालका ने 21 वी बार रक्तदान कर मानव सेवा का संकल्प मजबूत किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।