किसान आंदोलनः MP में कल शांति के लिए उपवास करेंगे शिवराज सिंह

उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने 18 से 22 साल के बच्चों के हाथ में पत्थर थमाने का काम किया है।

0
408

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए वह कल (शनिवार) से यहां दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे ताकि किसानों एवं जनता से चर्चा करके शांति से इस समस्या का समाधान निकाल सकें।

अपने सरकारी निवास पर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि ‘मैं पत्थर दिल नहीं हूं। शांति बहाली के लिए मैंने फैसला किया है कि कल से मैं वल्लभ भवन (मंत्रालय) में नहीं बैठूंगा। मैं भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर कल पूर्वाह्न 11 बजे से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठूंगा। तब तक बैठूंगा, जब तक शांति ना हो जाए।

उन्होंने कहा, ‘मैं भोपाल में दशहरा मैदान में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा के लिए उपलब्ध रहूंगा। वहीं से सरकार चलाऊंगा। मैं सभी किसानों एवं जनता से अपील करता हूं कि वे वहां चर्चा करने के लिए आएं, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत करके किसान आंदोलन का समाधान निकाला जा सके’।

मुख्‍यमंत्री ने किसानों से अपना आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘आप कहीं मत जाओ, चर्चा के लिए आओ। जो चर्चा के लिए आना चाहते हैं, आइये। सभी समस्याओं को बातचीत से सुलझाया जा सकता है। यही लोकतंत्र का तरीका है’। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा और राजधर्म का पालन करते हुए ‘अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा’ चौहान ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से दुखी होकर कहा, ‘अराजक तत्वों से निपटेंगे।

जनता को सुरक्षा देंगे। राजधर्म का पालन किया जाएगा’। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने 18 से 22 साल के बच्चों के हाथ में पत्थर थमाने का काम किया है। कई जगह चक्काजाम की स्थिति होती है और वे (बच्चे) नजर आते हैं। मुझे तकलीफ इस बात से होती है कि पत्थर वाले हाथ भी अपने बच्चों के हैं और उनको नेतृत्व देने वाला तंत्र भी अपना है’।

ये भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)