Home भारत अम्बेडकर नवयुवक संघ की रोडावाली में बैठक, सर्व समाज को किया आमंत्रित

अम्बेडकर नवयुवक संघ की रोडावाली में बैठक, सर्व समाज को किया आमंत्रित

0
108
हनुमानगढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ की बैठक गांव रोडवाली के गवाड़ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉयरेक्टर तेजाराम नायक ने की। बैठक में सर्व समाज के लोगो ने भाग लिया।  बैठक में 13 अप्रैल को आयोजित विशाल शोभायात्रा एवं 14 अप्रैल को आयोजित भव्य समारोह के लिये अम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नारायण नायक के नेतृत्व में घर घर जाकर निमंत्रण दिया गया। निमंत्रण के पश्चात आयोजित बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। अंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नारायण नायक ने बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विशाल कार्यक्रम के तहत भव्य शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम है जिसे सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी के साथ साथ गांव में समाज की प्रतिभाओं को शिक्षा में बढ़ावा देने व समाज की प्रतिभाओं का प्रोत्साहन के लिये समाज द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं बाबा साहब की जयंती पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, राज्य स्तर पर सम्मानित अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित अन्य समाज की प्रतिभाओं के लिए आवेदन एकत्रित किए। उन्होंने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को 14 अप्रैल को जंक्शन डॉक्टर अंबेडकर भवन में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाबा साहब केवल एक समाज नहीं पूरे भारत के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस मौके पर  तहसील उपाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश मौसलपुरिया सभी को निमंत्रण पत्र वितरित कर अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में भाग लेने एवं मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर सोहनलाल, हजारीलाल, धर्मपाल, जयपाल, सुनील कुमार, राजू कुमार, भीमराज, सूरजभान, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, राजकुमार, रघुवीर, महेश कुमार, रोशनलाल व अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।