अम्बेडकर नवयुवक संघ ने करवाया अभ्यार्थियों को भोजन, उपलब्ध करवाई हर सुविधा

0
309
हनुमानगढ़। पटवारी परीक्षा देने आये अभ्यार्थियों की सुविधा के लिये अम्बेडकर नवयुवक संघ द्वारा खाने, रहने, दवाई सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है। शनिवार को परीक्षा देने जाने से पूर्व संघ के सदस्यों द्वारा अभ्यार्थियों के लिये चाय की व्यवस्था व परीक्षा खत्म होने के पश्चात भोजन की व्यवस्था की गई। जिलाध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने बताया कि परीक्षा देने आये अभ्यार्थी रात्रि को भी भवन में रूके थे जिसमें महिलाओं व पुरूषों के सोने की अलग अलग व्यवस्था की गई थी। उन्होने बताया कि भवन में परम्परा के अनुसार बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज के बच्चों के लिये हर संभव सुविधा मुहैया करवाई गई है। उक्त कार्य में जिलाध्यक्ष महावीर चौपड़ा, तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह, पूर्व तहसील अध्यक्ष देवीलाल बलान, दौलतराम कालवा, जिला उपाध्यक्ष नारायण नायक, अरूण कंडा, कौशल कुमार, रेणु नायक, नारायण वर्मा, रामधन बैरवा, राजेन्द्र कटारिया, अशोक नायक, अर्जुन नायक व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। उक्त व्यवस्था में विनोद कंडा ने सफाई व्यवस्था का विशेष सहयोग दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।