अम्बेडकर विचार मंच शाहपुरा ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी तथा किसान आन्दोलन को दिया समर्थन।

307

संवाददाता भीलवाड़ा। अम्बेडकर विचार मंच शाहपुरा द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारतीय संविधान की रक्षा की शपथ ली।
मंच के महासचिव रमेश चन्द्र घुसर ने बताया की अम्बेडकर विचार मंच शाहपुरा, देश मे चल रहे किसान आंदोलन का स्पष्ट रुप से समर्थन करता है।तथा आवश्यकता पडने पर किसानों के साथ सडकों पर उतरने के लिये भी तैयार रहेगा। श्रद्धांजलि सभा मे मंच के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार बैरवा, देबीलाल बैरवा, गोपी लाल रेगर ,तेजमल लोठ, अनिल घूसर, पुष्पेन्द्र घूसर, शिवराम खटीक, अम्बेडकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण खटीक, पूर्व पार्षद गोपाल घुसर, सद्दिक पठान,सहित सदस्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।