पदोन्नत हुए प्रशासनिक अधिकारियों का अम्बेडकर संघ ने किया सम्मान

0
155

हनुमानगढ़। अंबेडकर नवयुवक संघ द्वारा सोमवार को अंबेडकर भवन में समाज की प्रतिभाओं का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष दौलतराम कालवा ने की। कार्यक्रम में प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए तहसीलदार बने दानाराम मीणा, नायब तहसीलदार देवीलाल बालान, सहायक उप निदेशक कृषि भागीरथ बाकोलिया का अंबेडकर नवयुवक संघ के पदाधिकारी द्वारा पुष्प मालाओं व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबेडकर नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने कहा कि समाज में हुनर और प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाएं हर क्षेत्र और प्रशासनिक सेवाओं में उच्च दर्जे पर सुशोभित है समाज की युवा पीढ़ी को उन्हें अपना रोल मॉडल बनाकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि वह समाज और देश हित में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम में बढ़ती ठंड को देखते हुए अंबेडकर नवयुवक संघ को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस ने 50 रजाई, तहसीलदार दाना राम मीणा, नायब तहसीलदार 10 रजाई  देवीलाल बलान ने 10 रजाई व सहायक उप निदेशक कृषि भागीरथ बाकोलिया ने एक कम्प्यूटर सेट भेट किया। जिला उपाध्यक्ष नारायण नायक ने कहा कि समाज के निरंतर सेवा कार्याे को देखते हुए समाज के भामाशाह समाज को सहयोग करने के लिए निरंतर अग्रसर है। उन्होंने समस्त अतिथियों को आश्वस्त किया कि अंबेडकर नवयुवक संघ निरंतर पूर्व की भांति समाजसेवा के कार्याे में अग्रणी रहेगा।  इस मौके पर अंबेडकर संघ तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह, जिला उपाध्यक्ष नारायण नायक, रणजीत सर्वा, गुरमुख सिंह, रामप्रताप बरनावा, हरि सिंह, रामपाल जाटव, नारायण वर्मा, रामधन , प्रभु दयाल, भगवान दास, रेवतराम, पीथा राम, हनुमान राम, हेमचंद ,राजेंद्र कटारिया, पाल सिंह, राजकुमार इत्यादि संघ पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंबेडकर नवयुवक संघ तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह ने आए  सम्मान समारोह में सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर संघ के नारायण वर्मा , रामधन द्वारा सभी को हलवा मिठाई का वितरण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।