अम्बेडकर चोंक के सौन्दर्यकरण का उद्धघाटन नीव का ईंट पत्थर रखकर किया

0
119
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित अम्बेडकर चोंक के सौन्दर्यकरण का उद्धघाटन सभापति गणेशराज बंसल,पूर्व उपसभापति नगीना बाई,अम्बेडकर नवयुवक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कंडा,निर्माण समिति अध्यक्ष सुमीत रिणवा, पार्षद सुलोचना रमेश कंडा,गुरदीप सिंह बराड़, अब्दुल हाफिज,रमजान खान,हेमसिंह,बलराज सिंह दानेवालिया,निरंजन नायक,रूपेंद्र यादव,बाबा रामसिंह,श्री गुरु रविदास सेवा समिति के अध्यक्ष रामपाल जाटव आदि ने सयुंक्त रूप से नीव का ईंट पत्थर रखकर किया।
इससे पूर्व महावीर चोपड़ा,पाल सिंह,नारायण नायक,प्रेमराज नायक,सुरेंद्र खटीक,हेमराज माड़ैया,देवीलाल बालान,सुमेर सिंह,श्रीराम राँगेरा,मानसिंह,दर्शन जांड,नंदकिशोर,जसविंदर सिंह धारीवाल,अजय कंडा, सुनील,मदन मेघवाल आदि ने सभापति का माल्यार्पण कर स्वागत किया।सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि शहर के समस्त चोंक चौराहों का सौन्दर्यकरण प्राथमिकता से करवाया जा रहा है ओर इनके सोदर्यकरण से शहर की सुंदरता बढ़ेगी।उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में धन की कमी नही आने दी जाएगी और शहर के सौन्दर्यकरण के कार्य प्राथमिकता से करवाये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि लगभग 40 लाख रुपए की लागत से अम्बेडकर चोंक का सौन्दर्यकरण करवाया जा रहा है ओर चोंक पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।इस दौरान मदन मेघवाल,मनीराम सारसर,सतीश खन्ना,देवराम,बलकेश चंद्र,श्याम लाल रंगा,नरेश वाल्मीकि,सोहनलाल,जगत नारायण,पूर्व पार्षद कमला देवी,सुनील,रजनी कटारिया आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।