Amazon पर धमाकेदार सेल की शुरूआत, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर मिल रही बंपर छूट

0
466

भारत की ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने 25 जून से ‘The Best of Summer Carnival’ के नाम से सेल शुरू की है। यहां कंपनी ने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर काफी अच्छी छूट दी है। छूट देने वाली सारी बड़ी कंपनी ही है। यहां ग्राहकों को फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी आदि चीजों पर किफायती छूट मिल रही है। आपको बता दें ये सेल 27 जून तक ही है।

अब आपको बताते हैं कि किस चीज पर कितनी छूट दी जा रही है, अगर आप फ्रिज खरीदना चाहते हैं तो 25% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर्स पर 35% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

इसके अलावा AC खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आप मिताशी (Mitashi) का 1.5 टन का 2 स्टार स्प्लिट एसी (Copper, FSA218K50, White) खरीद सकते हैं। इसकी कीमत वैसे तो 34,990 रुपये है, लेकिन सेल में इसे मात्र 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं, गोदरेज भी अपने 1 टन के 5 Star Inverter Split AC पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसका मार्केट प्राइस 52,500 रुपये है, लेकिन ऐमज़ॉन पर यह 34, 990 रुपये में मिल रहा है।

इसी तरह वोल्टास के 1.5 टन के 3 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी (Copper 183V D) पर 36 पर्सेंट का डिस्काउंट मिल रहा है। अपनी 55,990 रुपये की मूल कीमत से कम यानी 35,799 रुपये में इसे ऐमज़ॉन सेल से खरीदा जा सकता है, वहीं फ्लिपकार्ट पर यह 30,990 रुपये में उपलब्ध है।

इसी तरह वॉशिंग मशीनों पर भी भारी छूट मिल रही है। बीपीएल (BPL) की 6.2 किलो की पूरी तरह से ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन डिस्काउंट के बाद 10,990 रुपये में मिल रही है, जबकि इसका ऑरिजनल प्राइस 14,990 रुपये है। Bosch के 6.5 किलो के पूरी तरह से ऑटोमैटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन को 26,190 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आपकी दिलचस्पी Mitashi की वॉशिंग मशीन में है, तो यह भी सही डिस्काउंट के साथ आपको मिल जाएगी। ऐमज़ॉन पर यह डिस्काउंट के बाद 10,690 रुपये में मिल रही है।

आपको बता दें ये छूट केवल ऐमजॉन पर मिल रही है। इसके अलावा अगर आप ऑरिजनल कंपनी की वेबसाइट पर दाम देखेंगे तो होश उड़ जाएंगे इसलिए इस ऑफर का भरपूर फायदा उठा लीजिए और याद रखिए ये सेल केवल 27 जून तक ही है।

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं