अमरनाथ सेवा समिति ने लगाया महाशिवरात्रि पर विशाल भण्डारा,हजारो श्रद्धालुओं ने किया भण्डारा ग्रहण

0
286

हनुमानगढ़।  टाउन की श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन हनुमानगढ़ टाउन के पुलिस थाना के पास सब्जी मंडी में किया गया । इस मौके पर पदाधिकारियों द्वारा शिव भोले की पूजा अर्चना व आरती कर भंडारे का भोग लगाकर भण्डारे का शुभारंभ किया । समिति के अध्यक्ष सूरजभान मित्तल, सचिव इंद्रजीत चराया ने बताया महाशिवरात्रि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टाउन के सब्जी मंडी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें पूरी, छोले, जिलेबी, शक्करपारे का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया । इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर उन्होंने बताया कि अमरनाथ सेवा समिति हर वर्ष पंचतरनी (कश्मीर) में अमरनाथ यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन करती है व भद्रकाली मेले में भी माता का भंडारा लगाया जाता है व समिति द्वारा महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में स्थित धर्मशाला का भी संचालन भी किया जा रहा है ।

यह सभी जनसहयोग से किया जाता है । इस मौके पर फुडग्रेण मर्चेन्ट एसोसिऐशन के अध्यक्ष संत राम जिन्दल, व्यापार मण्डल शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक जिन्दल, संरक्षक सुरेन्द्र नागपाल,अध्यक्ष सुरजभान मितल, सचिव इन्द्रजीत चराया, कोषघ्यक्ष गोविंद राम सोमानी, उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंगला, सहसचिव धर्मपाल अरोड़ा, प्रचार प्रभारी राजकुमार चुघ, प्रवक्ता विनय सिंगला, प्रवीण गर्ग, राकेश कुमार बंसल, कृष्ण लाल मदान, हैप्पी गुंबर,विनोद गर्ग, रजत बंसल, सतीश गर्ग मोती, अर्जुनदास हलवाई, देव सिंगला,गोविंदराम, अमरचंद कुक्कड़, हेमराज मवानी, राजन छाबड़ा, राजकुमार नागपाल,विजय कामरा, अशोक कुमार, नितिन सिंगला,भोला सिंह आदि ने भंडारे में अपना सहयोग दिया व सेवा की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।