मारी ईरांस वाली आंवण माँ ने सोवे लाल चुनरी , भक्त भी भजन संध्या में नाचे।

0
731

संवाददाता भीलवाड़ा। एक शाम आंवण माता के नाम विशाल भजन संध्या में भक्त भी खूब नाचे । रायला थाना क्षेत्र के ईरांस आंवण माता के दरबार मे एक शाम आंवण माता के नाम विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमे भजन गायक कलाकार नरेश प्रजापत एंड पार्टी के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी व डांसर ने खूब ठुमके लगाए , भजन संध्या में आसपास के भक्त जन पहुचकर भजनों का आनन्द लिया गया । भजन गायक कलाकार ने नरेश प्रजापत माता रानी के दरबार मे भक्तो को भजनों की गंगा में खूब नचाया गया । जहाँ ईरांस वाली आंवण माता ने सोवे लाल चुनड़ी ,,,, एक मुलाकात जरूरी है कान्हा ,,,, चांदी का रथड़ा में तो प्यारो लागे म्हारो सेठ सांवरियो ,,,,, मिलेंगे तुमसे तो बताएंगे की कितना प्यार है हम ओ सांवरे । ओ सांवरे ,,,,,, सहित कई भजनों की प्रस्तुति पर भक्तगण भोर तक भजनों का आनन्द लेते रहे थे । भजन संध्या का कार्यक्रम हलवाई महावीर जाट परडोदास के सांध्य में आयोजन किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।