भाजपा में बगावत के सुर,आमली कला सरपंच ने लगाया टिकट मैनेज होने के आरोप

0
344

संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा किए गए टिकट वितरण के दूसरे दिन ही पार्टी में कलह सामने आई है। जब आमली कला के सरपंच तथा भाजपा के पूर्व पदाधिकारी सत्यनारायण मालू ने वीडियो जारी करके टिकट वितरण में मनमानी व टिकटों को मैनेज करने के आरोप अपनी ही पार्टी पर लगाए हैं। उन्होंने बताया कि 25 वर्षों से उनका परिवार का सदस्य ही सरपंच बनता आया है। जबकि पंचायत समिति के वार्ड जिसमें आमली कला तथा अरनिया रासा ग्राम पंचायत आती है जिनके स्थानीय प्रतिनिधियों को टिकट वितरण के दौरान किसी तरह की कोई तवज्जो नहीं दी गई उन्होंने बताया कि तीन निर्दलीय भी उतारे हैं और पार्टी पर बाहरी लोगों को थोपने का भी आरोप लगाया।इसी तरीके से पूर्व मंडल अध्यक्ष के नाम से भी सोशल मीडिया पर टिकट वितरण को लेकर नाराजगी का मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। जिसमें बताया गया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के समय सबसे सक्रिय रहे तत्कालीन पदाधिकारियों के भी टिकट काटे गए हैं जबकि क्षेत्र में इन्हीं लोगों की सर्वाधिक मौजूदगी रही जिस को नजरअंदाज करते हुए भाजपा द्वारा बाहरी व्यक्तियों को टिकट दे दिया जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओ की उपेक्षा हुई है। सरपंच मालू ने बताया कि शाहपुरा क्षेत्र में निवर्तमान पंचायत समिति प्रधान गोपाल गुर्जर,उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत सहित कई व्यक्तियों के टिकट काटे गए हैं जो कदापि उचित नहीं है और यह कार्यकर्ताओं की भावना से खिलवाड़ है। वही टिकट वितरण के दौरान शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट तथा पुलिया कला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामधन गुर्जर का भी टिकट कट गया जबकि मंगलवार को शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट ने बगावती व तीखे सुर अपनाते हुए निर्दलीय आवेदन भरा है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इस चुनाव में हमने यह प्रयास किया कि कार्यकर्ताओं को टिकट मिले लेकिन हमारी यह भी जिम्मेदारी है कि कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी रहे। हमने प्रयास किया है कि संगठन व जनप्रतिनिधियों के बीच में तालमेल रहे और शाहपुरा में जो हमारे सम्मानीय स्थानीय विधायक है उनके आदेशों की पूर्ण पालना की गई है। हमने सभी का सम्मान किया है फिर भी अगर कोई कमी रही होगी तो हम उसे दूर करने की कोशिश करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।