शिक्षा नीति 2020 के लिए जन जागरण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे पूर्वछात्र – गोविन्द कुमार

0
327

संवाददाता भीलवाड़ा। 34 वर्षों बाद आई भारत की नई शिक्षा नीति 2020 भारत में अवसाद मुक्त- अवसरयुक्त और भारत केंद्रित शिक्षा देने वाली नीति है ।वास्तव में आजादी के इतने वर्षों बाद पहली बार कोई शिक्षा नीति भारत केंद्रित शिक्षा की बात करती है साथ ही बच्चों के बचपन के साथ न्याय करते हुए मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा पर जोर देती है इसलिए विद्या भारती का इस शिक्षा नीति का पूर्ण समर्थन है और इसे लागू करने में पूर्ण सहयोग भारत सरकार को रहेगा ।
विद्या भारती के संपूर्ण देश में फैले हुए पूर्व छात्रों को शिक्षा नीति के लिए व्यापक जन जागरण का हिस्सा बनना चाहिए यह बात विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत पूर्वछात्र परिषद की ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में प्रांत संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने कही।
विद्या भारती 11 सितंबर 2020 से हाल ही में अनावरण हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू करेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सुधारों के दायरे, पैमाने और प्रभाव पर व्यापक चर्चा के अलावा, प्रतियोगिता भी शामिल होगा। 25 सितंबर 2020 से 02 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइनमाध्यम – सोशल मीडिया व वेबसाइट (www.mynep.in) में MyNEPपर आधारित लोकप्रिय एवं आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।