शिक्षकों की कमी को लेकर ओलंपिक खेल से पूर्व छात्रों ने स्कूल पर लगाया ताला

0
142

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में लसाडिया पंचायत में लसाडिया गांव में छात्र और अभिभावकों ने अध्यापकों की कमी को लेकर ओलंपिक खेल के पूर्व स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर धरना दिया जानकारी के अनुसार लसाडिया गांव में 13 शिक्षकों की कमी को लेकर एवं अध्यापकों के समय पर नही आने को लेकर प्रशासन को आड़े हाथ लिया और खरी खोटी सुनाई एवं ओलंपिक खेल के आगाज से पूर्व खेल मैदान पर अनियमितता और झाडीया बबूल और शिक्षकों की कमी को लेकर सैकड़ों छात्र छात्राओं ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया और उस स्कूल के सभी विद्यार्थी सड़कों पर बैठे अनशन करने लगे मामला बिगड़ता देख शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव तहसीलदार नारायण लाल जीनगर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे और 2 घंटे की समझाइश के बाद और 3 दिन में शिक्षकों को लगाने के आश्वासन के बाद सैकड़ों छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया इसके पश्चात अधिकारियों ने ओलंपिक खेलों का विधिवत शुभारंभ भी किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।