अल्पना नमकीन रेस्टोरेंट संचालक अनिल गक्खड़ अफीम तस्करी के मामले में बेकसूर

0
361
हनुमानगढ़। हरियाणा की डबवाली पुलिस ने हनुमानगढ़ जंक्शन में रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित अल्पना नमकीन रेस्टोरेंट संचालक अनिल गक्खड़ को अफीम तस्करी के मामले में बेकसूर माना है। मंगलवार को जंक्शन बाजार के दुकानदारों ने उक्त मामले में विशेष सहयोग के लिए पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, पार्षद हिमांशु महर्षि सहित अन्य सहयोगियों का माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अफीम प्रकरण जैसी निंदनीय प्रकरण की रचना करने वालों के विरोध में आयोजित बाजार बंद सफल रहा जिसके पश्चात सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भूमाफिया द्वारा दुकाने हड़पने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया परन्तु पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के अथक प्रयासों ने अनिल गक्खड़ को क्लीन चिट मिल चुकी है। उन्होने कहा कि डबवाली सदर पुलिस ने सद्दाम हुसैन को गिरफतार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया और दो दिन का पुलिस रिमांड मिला गया है।  ज्ञात रहे कि हनुमानगढ़ जंक्शन में सागरमल बैजनाथ टस्ट की दुकाने है। इसको लेकर विवाद चल रहा है, विवादित स्थल पर 25 दुकाने बनी हुई है। इसके साथ खाली जगह है जिस पर मॉल बनाने का प्लान है। अनिल गक्खड़ तथा जितेन्द्र बेदी की एक एक दुकान है। 17 दुकानों का प्रधान अनिल कुमार गक्खड़ है। जो कि दुकानों तथा टस्ट की जमीन संबंधी आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन है इसी रंजिश के चलते आरोपितों ने उसे झूठे मामले में फसाना चाहा। वे कामयाब भी हो गये परन्तु पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के अथक प्रयासों से इस मामले की निष्पक्ष जांच हो पाई जिस कारण निर्दोष को क्लीन चिट मिली है। उन्होने कहा कि उक्त मामले में जांच जारी है और अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नही होती है तो आन्दोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर व्यापारी युधिस्टर भारतीय, नारायण जिंदल, राजेश मोहता, पुलकित सिंगला, लोकेश गर्ग, लवीश मित्तल, नमन दुढानी, पुरषोत्तम मित्तल, सतीश गुप्ता, अनिल धींगरा, रघुवीर बंसल, दीपक सिंगला, ओम प्रकाश स्वामी, जगजीत सिडाना ,तुलसी महाजनी, लेखराज अरोड़ा व अन्य दुकानदार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।