पुलिस के साथ साथ आमजन भी रहे जागरूक, नशा बेचने वालों पर तभी कार्यवाही संभव

0
329

हनुमानगढ़। आंगनबाड़ी पाठशाला अमरपुरा थेड़ी बी में जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत आदेशित कार्यक्रम मिशन अगेंस्ट नारकोटिक सब्स्टेंस एब्यूज मंशा कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र में नशे से दूर रहने पर आधारित रंगोली बनाई गई। ग्राम विकास अधिकारी काशीराम बागड़ी द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रवीण रानी नागपाल, ग्राम विकास अधिकारी काशीराम बागड़ी, कृषि पर्यवेक्षक रामलाल गोदारा, महिला बाल विकास विभाग महिला पर्यवेक्षक पुष्पा रानी, पूनम फाउंडेशन से डॉक्टर पूनम रामकरण प्रजापति, यूको बैंक प्रतिनिधि विजेंद्र जिनागल, वार्ड पंच रितु कंबोज आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रधानाचार्य प्रवीण रानी नागपाल ने कहा कि वर्तमान की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में फसती जा रही है युवाओं को नशे से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुठी पहल की है। उन्होने कहा कि सबसे बड़ी कमी यह है कि युवाओं को नशा आसानी से प्राप्त हो जाता है जिस कारण वह नशे की लत के आदी हो जाते है इसके लिए पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है परन्तु आमजन को भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी और जागरूक रहते हुए नशा बेचने वालों के जानकारी पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करवानी होगी ताकि इसपर लगाम लग सके। उन्होने अपने उद्बोधन में आंगनवाड़ी की तमाम सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह आंगनवाड़ी डिजिटल आंगनवाड़ी के साथ-साथ एक प्ले स्कूल से कम नहीं है ।यहां बड़े झूले डिजिटल शिक्षा जंपिंग झूला मोटरबाइक झूले आदि बड़े-बड़े स्कूलों में भी उपलब्ध नहीं होते जो कि आंगनवाड़ी पाठशाला अमरपुरा थेड़ी में उपलब्ध है। कृषि पर्यवेक्षक रामलाल गोदारा ने अपने उद्बोधन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी जीनागल को राष्ट्रीय स्तर पर नारी रत्न अवॉर्ड और महिला बाल विकास की केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी से शिष्टाचार एवं उनकी बैठक में उपस्थित होना। राज्य स्तर पर नारी गौरव अवॉर्ड जोकि राजस्थान सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री  प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा प्राप्त हुआ एवं जिला स्तर पर माता यशोदा पुरस्कार द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से प्राप्त हुआ। इस सभी पुरूस्कारों की बधाई देते हुए आंगनवाड़ी की प्रशंसा की। इसी क्रम में महिला पर्यवेक्षक पुष्पा रानी ने बताया कि अमरपुरा थेड़ी की आंगनवाड़ी में विभागीय आदेशानुसार सभी कार्य भली-भांति पूर्ण होते हैं और यहां बच्चों में नवाचार और आंगनवाड़ी से जुड़ी हुई समस्त महिलाओं को सभी सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ भली-भांति प्राप्त होता है। और यहां तक की इस आंगनवाड़ी में लगातार 4 वर्ष से पोषण वाटिका भी सुचारू रूप से लगाई जाती है । जिसमें इस समय भी सभी प्रकार की सब्जियां उगाई गई है। पूनम फाउंडेशन से रामकरण प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा आज के युवाओं को जागरूक होकर नशे से दूर रहना चाहिए और अपनी स्वैच्छिक गतिविधिओं को आगे बढ़ाते रहना चाहिए। मैं जिला कलेक्टर महोदय द्वारा चलाए गए इस नशा मुक्ति अभियान की प्रशंसा करता हूं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।