विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाने के साथ पौधे नि:शुल्क वितरित किए

0
294

संवाददाता भीलवाड़ा। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चलाई गई एक व्यक्ति एक पौधा लगाने की मुहीम के अंतर्गत 51 पौधे लगाए गए। आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी सदस्यो के सहयोग से कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर मे 51 पौधे लगाने के साथ ही सार्वजनिक स्थलो पर लगने वाले फलदार एवं छायादार कुल 30 पौधो का निशुल्क वितरण भी किया गया ।आयोजन की शुरूआत मंदिर पुजारी नरेश जोशी एवं पंडित देव किशन शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सभी पौधो की विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, वार्ड संख्या 64 एवं 65 के पार्षद जगदीश गुर्जर एवं कांता शर्मा द्वारा सभी सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों को पौधो की सुरक्षा का संकल्प दिलाकर अर्जुन छाल , नीम , रूद्राक्ष, शीशम, करंज , गुलमोहर , कनेर , पीपल , बरगद , अमरूद , जामुन , नींबू जैसे अनेक औषधीय , छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। आयोजन मे संस्थान के दिनेश सेन, रोशन माली, सोनू माली , रामचन्द्र मूंदडा, तुलसी राम माली,अनील न्याती , महावीर ओझा , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शंकर गुर्जर , दिनेश विजयवर्गीय , श्याम लाल ओझा , विश्व हिन्दू परिषद के बाबू लाल ओझा, राम स्वरूप आचार्य सत्यनारायण बिडला, गौरव चौधरी , जगदीश हेड़ा जी ,बाबू सिंह चौहान, नरेंद्र जी मिश्रा, राजेश श्रोत्रिय,अधिवक्ता महिमा गुर्जर, मीरा माली, आर्य ऐकेडमी के निदेशक कमल नागर , बाल किशन धाकड़, सत्यनारायण सोनी ,नटराज पारीक धाकड स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक रमेश धाकड़ ,हेमन्त गर्ग , एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।