भौतिक शिक्षा के साथ साथ आध्यात्मिक शिक्षा नियमित रूप से धारण करने बच्चे – ब्रह्माकुमारी जी

0
139

हनुमानगढ़। बाल दिवस के उपलक्ष पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ पाठशाला में अलौकिक स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 50 से अधिक बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में आदरणीय भ्राता श्याम सुंदर जी झंवर, बहन जनकदुलारी जी शर्मा (प्राचार्या),बहन पूजा जी पारीक (अध्यापिका, एसआरएम स्कूल),तथा अभिभावकों ने हिस्सा लिया। पहूचें हुए अतिथियों ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रेरणादायक बातों से तथा नैतिक मूल्यों से सभी बच्चों को संबोधित किया। पार्षद श्याम सुंदर झंवर ने उपस्थित सभी ब्रह्माकुमारी पाठशाला के सदस्यों और अभिभावकों को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के वार्ड नं 6 में नवस्थापित महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (माध्यम अंग्रेजी) की खुशखबरी और शुभकामनाएं दी।

साथ ही ब्रह्माकुमारी खुशबू दीदी ने आज के कार्यक्रम के खास विषय नव विश्व निर्माण में मेरा योगदान पर बच्चों तथा अभिभावकों का ध्यान खिंचवाया। उन्होंने बताया कि भौतिक शिक्षा के साथ साथ यदि आध्यात्मिक शिक्षा को भी नियमित रूप से धारण किया जाए तो प्रत्येक बच्चा ना केवल एक डाक्टर,एक इंजीनियर,एक अध्यापक बनेगा, परंतु वो एक सभ्य समाज का निर्माण करने वाला एक होनहार युवा बनेगा। पाठशाला में चल रहे एक नये प्रोजेक्ट से भी बहन ने सभी को अवगत कराया। ष्राजयोग की शक्ति का प्रयोग प्रोजेक्टष् के शिविर में हिस्सा लेने वाले भाई बहनों के अनुभव सभी को नव ऊर्जा और उम्मीद की ओर लेकर जाने वाले हैं। नशामुक्त हनुमानगढ़ बनाने का प्रयास इस प्रोजेक्ट द्वारा शुरू किया गया है तथा सफलता प्राप्त हो रही है तथा सभी के जीवन नशामुक्त, तनावमुक्त हो ,यही पहल पाठशाला द्वारा की गई है। अंत में सभी बच्चों को प्रभु प्रसाद तथा ईश्वरीय सौगात वितरण की गई और  सभी ने राजयोग का अभ्यास कर आत्म उन्नति का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।