बंदियों के साथ जिला कारागृह में मारपीट का आरोप, कलक्टर से की कार्यवाही की मांग

0
108

हनुमानगढ़। जिला कारागृह में जेल स्टाफ द्वारा बंदियों से मारपीट करने के मामले में मंगलवार को  बंदियों के परिजनों व सैकड़ों युवाओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि जिला कारागृह हनुमानगढ़ में विचाराधीन कैदीयों से जैल अधीक्षक व जैल के अन्य कर्मचारियों द्वारा पैसों की अवैध मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने की एवज में विचाराधीन कैदीयों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जाता है तथा यदि कोई उक्त अवैध मांग का विरोध करता है तो उसे मारपीट कर जैल दण्ड से दण्डित किया जाता है। मंगलवार को सौपे गये ज्ञापन में परिजनों ने बताया कि कल दिनांक 09.05 2022 को जिला जैल हनुमानगढ़ में विचाराधीन कैदी अत्ताउला पुत्र काला खा. अशोक विश्नोई पुत्र राजेन्द्र विश्नोई, सन्दीप पुत्र भीमसैन, अमरपाल पुत्र रायसिंह, पवन पुत्र भागीरथ, विजयपाल पुत्र जगदीशचन्द्र अमित टांढी पुत्र हनुमान टांढी, राकेश पुत्र महावीर कुलदीप पुत्र मोमनराम. हरविन्द्र उर्फ काका पुत्र कुलविन्द्रसिंह, विजय पुत्र शिवकुमार, अशोक पुत्र मलकीत, गुरलाल पुत्र हीरासिंह, जसपाल पुत्र महेन्द्र सिंह, अल्लादित्ता पुत्र मोबिल खान को सुबह करीबन 10 बजे जैल अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी, जैल चीफ सतवीर व अन्य स्टाफ ने खियांराम, रामप्रताप, विकास सिन्धी, ईमरान पठान, विकास, पवन, विष्णु व आर.ए.सी. के जवान विनोद, जगजीवन, व कई अन्य जवान ने मिलकर उक्त नामजद कैदीयों के साथ अमानवीय पूर्ण व्यवहार करते हुये फाईवर की पाईप व डण्डों से बहुत अधिक मारपीट की है तथा उक्त मारपीट के बाद इन सभी विचाराधीन कैदीयों को जिला हस्पताल से ईलाज भी नही करवाया जा रहा तथा न ही उक्त मारपीट बाबत मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है। कल दिनांक 09.05.2022 को को विचाराधीन कैदीयों के साथ मारपीट की घटना के बाद जैल के सभी कैदी हड़ताल पर है। इस मारपीट बाबत सूचना अन्य कैदीयों द्वारा जो एसटीडी नं० जैल में कैदीयों से बात करवाने के लिये दिया हुआ है, उस नं० से दी है। तब उक्त विचाराधीन कैदीयों के परिवार वालों को उक्त घटना का पता चला है। जिलके पश्चात समस्त परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ मुख्य द्वार में नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया गया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जख्मी केदियो का इलाज सही ढंग से राजकीय चिकित्सालय में करवाया जाये ओर तानाशाही रवैया अपनाने वाले जेल प्रशासन के खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही की जाए। इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, नासिर खान, सुनील लोहिया, कतर, रघुवीर वर्मा, वेद मक्कासर, जगजीत सिंह जग्गी, मोहन लोहरा, सोनू ओड, हनी, अर्जुन, पुर्ण सिंह, गौरव ठाकुर, राजेंद्र सिधु, अशरफ खान सहित अन्य युवा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।