हनुमानगढ़।जिले के खुंजा निवासियों ने शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस प्रशासन पर नशा तस्करों के साथ मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है। पार्षद अब्दुल हाफिज ने बताया कि दिनांक 13 दिसंबर 2024 को नई खुंजा, हनुमानगढ़ जंक्शन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने कार्रवाई से पहले ही मुख्य नशा सप्लायरों को सूचना देकर फरार होने का मौका दे दिया। वहीं, जो लोग वर्षों से नशा विरोधी अभियान चला रहे हैं और लगातार शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं, उन्हीं को थाने लाकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
ज्ञापन में छात्र नेता रोहित जावा ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ शिकायत करने वालों को पुलिस द्वारा थाने में बंद कर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मुख्य नशा सप्लायर पुलिस की मिलीभगत से आज भी फरार हैं और उन्हें खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। तस्करों का कहना है कि उनके ऊपर किसी का हाथ नहीं है और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
निवासियों का आरोप है कि पुलिस ने इस अभियान के दौरान गरीब दिहाड़ी मजदूरों को गिरफ्तार किया, जबकि असली नशा तस्कर और उनके सहयोगी बच निकलने में कामयाब रहे। पिछले 10-15 वर्षों से नशा तस्करी के खिलाफ लड़ रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल उनके प्रयासों को धक्का लगा है, बल्कि नशा विरोधी आंदोलन को कमजोर करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।